Accident in Amb Una Himachal News - Amb की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/tag/accident-in-amb-una-himachal-news/ Today Hindi news Thu, 16 May 2024 18:03:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Accident in Amb Una Himachal News - Amb की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/tag/accident-in-amb-una-himachal-news/ 32 32 24 साल के इकलौते बेटे की मौत, पिता का भी हो चुका है निधन https://www.unirajnews.com/painful-accident-nadaun-amb-highway-in-hamirpur/ Thu, 16 May 2024 18:03:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4710 हमीरपुर जिले के नादौन अंब राष्ट्रीय राजमार्ग (Nadaun Amb National Highway) पर 2 किलोमीटर दूर भरमोटी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कार की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, युवक और उसका चचेरा भाई रोजाना की तरह सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर से […]

The post 24 साल के इकलौते बेटे की मौत, पिता का भी हो चुका है निधन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हमीरपुर जिले के नादौन अंब राष्ट्रीय राजमार्ग (Nadaun Amb National Highway) पर 2 किलोमीटर दूर भरमोटी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कार की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

खबरों के मुताबिक, युवक और उसका चचेरा भाई रोजाना की तरह सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर से शहर की ओर जॉगिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब वह भरमोटी गांव के पास पहुंचा तो एक टाटा पंच कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई बेसुध सड़क पर पड़ा था। मौका देखकर कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल भाई का उपचार जारी है।

आपको बता दे की 24 वर्षीय शुभम परिवार का इकलौता बेटा था। पिता आइटीबीपी में थे जिनका देहांत एक वर्ष पूर्व ही हो गया था। अब घर में शुभम की माता कुसुम लता व उसकी बहन ही रह गए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा कार चालक की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post 24 साल के इकलौते बेटे की मौत, पिता का भी हो चुका है निधन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में महिला 2 बच्चों को छोड़कर 3 बच्चों के पिता संग फरार💃💃💃💃 https://www.unirajnews.com/woman-absconds-with-the-father-of-3-children-amb-una/ Mon, 06 May 2024 17:16:01 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4642 ताज़ा खबर के अनुसार ऊना जिला के उपमंडल अंब में एक महिला अपने दो बच्चों को घर छोडक़र तीन बच्चो के पिता संग फरार हो गई है। पीड़ित पति ने इस मामले में एक गांव में किराए के मकान में रह रही महिला को भी इस प्रकरण का सूत्रधार बताया है। आरोप है कि उक्त […]

The post हिमाचल में महिला 2 बच्चों को छोड़कर 3 बच्चों के पिता संग फरार💃💃💃💃 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार ऊना जिला के उपमंडल अंब में एक महिला अपने दो बच्चों को घर छोडक़र तीन बच्चो के पिता संग फरार हो गई है। पीड़ित पति ने इस मामले में एक गांव में किराए के मकान में रह रही महिला को भी इस प्रकरण का सूत्रधार बताया है। आरोप है कि उक्त महिला के घर आरोपी आया-जाया करता था। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी गुम हुई पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई।

SP Una को सौंपी गई शिकायत में पीडि़त ने बताया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी और 2 बच्चे हैं। इसकी पत्नी घर में ही रहती थी। उन दोनों के बीच में कभी भी कोई मन मुटाव नहीं हुआ, लेकिन गत 28 अप्रैल की दोपहर को पत्नी दो बच्चो को छोडक़र घर से चली गई। उसने आरोप लगाया कि जो आरोपी के पास पिकअप ट्राला है और 3 बच्चों का पिता है। उसने आरोप लगाया कि उक्त महिला के माध्यम से इसकी पत्नी व आरोपी की मुलाकात हुई, वह उसे बहला फुसलाकर साथ ले गया है।

आपको बता दे की एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि मामले में संबंधित थाना को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

The post हिमाचल में महिला 2 बच्चों को छोड़कर 3 बच्चों के पिता संग फरार💃💃💃💃 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/car-crushes-16-year-old-class-12-student-amb-una/ Thu, 08 Feb 2024 07:03:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4259 ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है। आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल […]

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है।

आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचने और कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इससे आधे घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ एनएच (Dharamshala-Chandigarh NH) पर जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अनिल कुमार (25) निवासी गांव दिलवां तहसील अंब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र (16) बक्शीश सिंह निवासी वार्ड-9 गांव ठठल, तहसील अंब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह अपने साथी सौरव के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास अंब की ओर से तेज रफ्तार में आई एक कार ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे अरमान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्चे रास्ते से उछलकर बीच सड़क में जा गिरा। वहीं कार करीब 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। इससे कार चालक के सिर में भी चोट आई।

हादसे की चपेट में आए छात्र के दोस्त सौरव ने उसे सड़क से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अरमान को लहूलुहान हालत में अंब अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ठठल गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों से चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर छात्र का शव रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी घायल https://www.unirajnews.com/accident-peera-di-dargah-on-una-santoshgarh-road-in-rampur/ Wed, 06 Dec 2023 06:30:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4123 सोमवार शाम को ऊना जिले के रामपुर क्षेत्र में ऊना संतोषगढ़ रोड पर पीरा दी दरगाह (Accident Peera Di Dargah on Una Santoshgarh Road in Rampur) के पास एक कैंटर से टकराने के बाद 30 वर्षीय बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने कैंटर चालक […]

The post कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोमवार शाम को ऊना जिले के रामपुर क्षेत्र में ऊना संतोषगढ़ रोड पर पीरा दी दरगाह (Accident Peera Di Dargah on Una Santoshgarh Road in Rampur) के पास एक कैंटर से टकराने के बाद 30 वर्षीय बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेड लाइट चौक पर पकड़ा आरोपी चालक

दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक को पुलिस ने रेड लाइट चौक से गिरफ्तार कर लिया। मृतक ऊना जिले के नंगड़ा (Nangra in Una district) निवासी बहादुर सिंह का बेटा ऋषभ था। जबकि कैंटर चालक वाले की पहचान ईशान खान, कृष्णा नगर, जिला हमीरपुर (Krishna Nagar, District Hamirpur) के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ऋषभ अपनी पत्नी सोनिया के साथ घर जा रहा था

सोमवार को नंगड़ा निवासी ऋषभ अपनी पत्नी सोनिया के साथ बाइक पर ऊना से घर की ओर जा रहा था। रामपुर पहुंचने पर संतोषगढ़ की तरफ से एक कैंटर तेज रफ्तार से आया और बाइक को टक्कर मार मौके से फरार हो गया। कैंटर की टक्कर से बाइक सवार ऋषभ और उसकी पत्नी सोनिया साथ लगती नाली में जा गिरे। हादसे में घायल दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। यहां पर उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई।

हादसे में महिला की टांग भी फ्रैक्चर

घायल महिला का उपचार जारी है। हादसे में महिला की टांग भी फ्रैक्चर हुई है। हादसे के बाद से फरार कैंटर को ऊना रेड लाइट के समीप काबू कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने कैंटर चालक ईशान खान, निवासी हमीरपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

The post कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति शर्मसार: सगे चाचा ने 13 साल की नाबालिग से किया रेप https://www.unirajnews.com/real-uncle-raped-a-13-year-old-minor-in-una/ Fri, 10 Nov 2023 05:53:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4071 ऊना जिले के ऊना महिला पुलिस स्टेशन (Una Mahila Police Station) के तहत गांव के एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के मामले का खुलासा हुआ है। पीड़िता के चाचा पर यौन शोषण का आरोप है. जिसकी शिकायत महिला पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चाचा के खिलाफ […]

The post अति शर्मसार: सगे चाचा ने 13 साल की नाबालिग से किया रेप appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के ऊना महिला पुलिस स्टेशन (Una Mahila Police Station) के तहत गांव के एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के मामले का खुलासा हुआ है। पीड़िता के चाचा पर यौन शोषण का आरोप है. जिसकी शिकायत महिला पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज की और जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने कहा कि उसके चाचा ने करीब चार महीने पहले उसके साथ कुछ गलत किया था, जब उसके पिता घर पर नहीं थे. उसने किसी को न बताने की धमकी भी दी।

ASP Una Sanjeev Bhatia ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

The post अति शर्मसार: सगे चाचा ने 13 साल की नाबालिग से किया रेप appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bike-road-accident-amb-in-una-district/ Fri, 10 Nov 2023 04:57:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4068 ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना […]

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया, शव को एकत्र किया और शव परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई।

जानकारी के अनुसार कुलजीत सिंह गुरुवार को कटोहड़ खुर्द के पास बाइक चला रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल एक आवारा जानवर से टकरा गई। टक्कर से कुलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजोआ खुर्द निवासी तारा सिंह के बेटे कुलजीत सिंह के रूप में हुई है।

DSP Vasudha Sood ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत https://www.unirajnews.com/bikes-accident-amb-bhera-una-himachal/ Sun, 20 Aug 2023 17:12:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3787 Una News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब भैरा (Bikes Accident Amb Bhera of Una district of Himachal Pradesh) में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर, पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में हुई। पुलिस ने […]

The post दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब भैरा (Bikes Accident Amb Bhera of Una district of Himachal Pradesh) में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर, पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल (Una Regional Hospital) भेज दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर (Ferozepur in Punjab) से आए श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी में सावन नवरात्रि (Sawan Navratri at Mata Chintpurni.) के सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीरनिगाह माथा टेकना जा रहे थे।

इस दौरान भैरा के समीप एक कार को ओवरटेक करते हुए इनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े, जिसमें 25 वर्षीय बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवा पुत्र राजू उम्र 18 साल घायल हो गया।

वही, स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है, जबकि घायल युवक शिवा को सिविल अस्पताल अम्ब में भर्ती करवाया है।

डीएसपी वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

The post दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-amb-una-himachal-news/ Thu, 22 Sep 2022 20:04:40 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2221 Accident in Amb Una Himachal News Amb Una News : अम्ब-ऊना हाईवे पर दिलवां में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। A youth was killed and one was seriously injured in a road accident in Dilwan on Amb-Una highway. पुलिस ने विभिन्न धाराओं […]

The post दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Accident in Amb Una Himachal News

Amb Una News : अम्ब-ऊना हाईवे पर दिलवां में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। A youth was killed and one was seriously injured in a road accident in Dilwan on Amb-Una highway.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार दोपहर करीब एक बजे दिलवां रेलवे पुल के नजदीक एक कार व बाइक की टक्कर हो गई।

हिमाचल में 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस में बयान दिया है कि कार चालक ने अपनी गाड़ी बिना साइड का डिप्पर दिए दाहिनी तरफ को तेज रफ्तारी से मोड़ दी। इसी बीच पीछे बड़ूही की तरफ से आ रही बाइक कार से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठा मनीष कुमार (28) पुत्र सतीश कुमार निवासी अंदौरा अप्पर उछलकर आगे करीब 25 मीटर कच्ची जगह में पड़े पत्थरों पर जाकर गिरा।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को लोगों ने 108 एम्बुलैंस से सीएचसी धुसाड़ा पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक मनीष कुमार (24) पुत्र शाम सिंह निवासी निचला अंदौरा को ऊना अस्पताल रैफर कर दिया।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

The post दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>