Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsस्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत

स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत

Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।

आपको बता दे की मृतका की पहचान नताशा पत्नी रवि निवासी यांगपा-1 के रूप में हुई है जबकि घायलों में रवि ( कार चालक) निवासी यांगपा, सुशीला निवासी पानवी, स्नेहा निवासी यांगपा-1, देव भक्ति निवासी गरादे (निचार) व भारती देवी निवासी किन्नू (रामपुर) शामिल हैं। हादसे में गम्भीर रूप से घायलों को जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोलटू (JSW Hospital Sholtu) लाया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल से Breaking News : चंबा में नाले में फंसे 195 विद्यार्थी व शिक्षक

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे चालक रवि स्विफ्ट गाड़ी में अपनी पत्नी नताशा व अन्य 4 महिलाओं के साथ काफनू से यांगपा (Kafnu to Yangpa) की ओर जा रहा था कि होमते पुल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार नताशा की मौत हो गई तथा चालक व अन्य 4 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े : हिमाचल में बड़ा हादसा : हरी खाई में गिरी कार, लड़की सहित 4 की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी काफनू इंचार्ज हैड कांस्टेबल पवन पुलिस (Police Station Kafnu Incharge Head Constable Pawan) टीम के साथ मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments