Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार पैरापिट से टकरा कर डंगे पर...

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार पैरापिट से टकरा कर डंगे पर लटकी

स्वारघाट ( Swarghat News): ताजा खबर आपको बता दें चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 पर स्वारघाट (Swarghat on Chandigarh-Manali NH 205 Panjpiri) से 3 किलोमीटर दूर पंजपीरी में तेज रफ्तार कार पैरापिट से टकराने के बाद सड़क किनारे डंगे में लटक गई।

हादसे में कार में सवार दोनों व्यक्ति बाल-बाल बच गए। कार का गति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कार की टक्कर से एनएच किनारे लगा पैरापिट उखड़कर ज्योरीपत्तन सड़क पर जा गिरा।

हिमाचल में 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान

पैरापिट की चपेट में आने से सड़क पर खड़ी 2 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हरियाणा नंबर की कार में सवार दोनों व्यक्ति पानीपत से मंडी जा रहे थे। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस (Swarghat police Himachal) ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच की।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments