Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : लापता युवक पेड़ से लटका मिला

अति दुखद : लापता युवक पेड़ से लटका मिला

The cases of suicide in Himachal Pradesh do not seem to be stopping from anywhere. The latest case has come to light from Balh police station located in Kangra district of the state. Where the body of a 34-year-old youth, who was missing for the last 18 days, was found hanging from a tree near the Padka drain on the edge of the forest.

Himachal Pradesh में आत्महत्या के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के Kangra district स्थित बल्ह पुलिस थाना से सामने आया है। जहां बीते 18 दिनों से लापता चल रहे एक 34 वर्षीय युवक का शव जंगल किनारे पादका नाले के पास पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।

पार्क में 4 लड़कों ने युवकों को जमकर पीटा

मृतक युवक की पहचान प्रेम सिंह पुत्र मनसाराम गांव वाग तहसील बल्ह के तौर पर हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

अति दुखद : कांग्रेस नेता GS Bali का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस

According to the information उक्त युवक बीते 12 अक्टूबर से लापता चल रहा था। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।

अति दर्दनाक : गहरी खाई में समाई कार – गई जान

वहीं, अब 18 दिन बाद युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है। परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए प्रोबेशनर अधिकारी विवेक चैहल ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का पता लग पाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments