Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : होटल में फंदे से झूला 22 वर्षीय युवक

अति दर्दनाक : होटल में फंदे से झूला 22 वर्षीय युवक

Let us tell you that a case of suicide by a 22-year-old youth in a private hotel in Chintpurni has come to light. The deceased has been identified as Surjit Kumar son of Rameshwar district Rabia Bihar, who used to work in the same hotel. Police have started further action by taking possession of the dead body.

आपको बता दें कि चिंतपूर्णी (Hotel in Chintpurni) के एक निजी होटल में 22 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान सुरजीत कुमार पुत्र रामेश्वर जिला राबिया बिहार के रूप में हुई है, जो कि उसी होटल में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें थाना प्रभारी चिंतपूर्णी रोहिणी ठाकुर (Police station in-charge Chintapurni Rohini Thakur) ने बताया कि शनिवार रात को सुरजीत कुमार ने रस्सी से फंदा लगा लिया है। मामले की सूचना मिलने के बाद होटल के अन्य कामगार तुंरत चिंतपूर्णी अस्पताल (Chintpurni Hospital) लेकर पहुंचे। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी।

एसडीपीओ अंब इलमा अफरोज (SDPO Amb Ilma Afroz) ने बताया कि पुलिस के प्रथम दृष्टि में यह हैंगिंग का मामला लगता है। बाकी आरएफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments