Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार।

अति दुखद : एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार।

After the suicide of a rifle man of the Army, resident of Kangra, Himachal, posted in Jabalpur, Madhya Pradesh, the bodies of both the husband and wife reached their native village today. Where the pyre of husband and wife was lit together. The marriage took place six months ago. The bodies of both reached the native village Theru Sunet from Jabalpur at around 12 noon on Tuesday, after which their last rites were performed by the relatives.

Madhya Pradesh के Jabalpur में तैनात Himachal के Kangra निवासी सेना के राइफल मैन के आत्महत्या के बाद दोनों पति-पत्नी का शव आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया। जहां एक साथ पति-पत्नी की चिता जलाई गई।

छह माह पहले हुई थी शादी (The marriage took place six months ago)
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों का शव जबलपुर से पैतृक गांव ठेरु सुनेट पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि Kangra Himachal निवासी पंकज सिंह (28 वर्ष) Jabalpur में भारतीय सेना के जैक राइफल्स (Jammu and Kashmir Rifles) में तैनात थे।

पंकज की शादी पिछले साल 25 नवंबर को सुनीता सिंह के साथ शादी हुई थी। करीब 6 महीने पहले पकंज अपनी पत्नी को भी अपने साथ जबलपुर ले आए थे।

गर्भवती थी पत्नी (Wife was pregnant)
पत्नी के भी वहां पहुंचने के बाद दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी थी। आर्मी सूत्रों के अनुसार शनिवार रात करीब 10.30 बजे दोनों में किसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद सुनीता ने बेडरूम में फांसी लगा ली थी।

पत्नी को फांसी पर लटकता हुए देख पंकज ने भी बरामदे में खुद को फांसी लगा दी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सेना के सूबेदार ने कैंट थाने में इस बाबत सूचित कर दिया था।

जिसके बाद कैंट थाना प्रभारी और एफएसएल अधिकारी ने तुरंत मौके का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जांच के आदेश जारी कर दिए थे। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पति-पत्नी के बीच रिश्तों में खटास थी। पत्नी गर्भवती थी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments