Madhya Pradesh के Jabalpur में तैनात Himachal के Kangra निवासी सेना के राइफल मैन के आत्महत्या के बाद दोनों पति-पत्नी का शव आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया। जहां एक साथ पति-पत्नी की चिता जलाई गई।
छह माह पहले हुई थी शादी (The marriage took place six months ago)
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों का शव जबलपुर से पैतृक गांव ठेरु सुनेट पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि Kangra Himachal निवासी पंकज सिंह (28 वर्ष) Jabalpur में भारतीय सेना के जैक राइफल्स (Jammu and Kashmir Rifles) में तैनात थे।
पंकज की शादी पिछले साल 25 नवंबर को सुनीता सिंह के साथ शादी हुई थी। करीब 6 महीने पहले पकंज अपनी पत्नी को भी अपने साथ जबलपुर ले आए थे।
गर्भवती थी पत्नी (Wife was pregnant)
पत्नी के भी वहां पहुंचने के बाद दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी थी। आर्मी सूत्रों के अनुसार शनिवार रात करीब 10.30 बजे दोनों में किसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद सुनीता ने बेडरूम में फांसी लगा ली थी।
पत्नी को फांसी पर लटकता हुए देख पंकज ने भी बरामदे में खुद को फांसी लगा दी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सेना के सूबेदार ने कैंट थाने में इस बाबत सूचित कर दिया था।
जिसके बाद कैंट थाना प्रभारी और एफएसएल अधिकारी ने तुरंत मौके का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जांच के आदेश जारी कर दिए थे। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पति-पत्नी के बीच रिश्तों में खटास थी। पत्नी गर्भवती थी।
Recent Comments