Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की...

अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत

मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की चौक ब्रार्डता पंचायत के जरल गांव के बारहवीं कक्षा के छात्र की रिसा खड्ड में डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार अपने दोस्त के साथ रिसा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान क्रिकेट खेलते समय उनकी गेंद साथ लगती खड्ड में गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहिल गेंद को लपका और उसका पैर फिसलने से वह गहरे खड्ड में डूब गया। स्थानीय लोगों ने साहिल को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

DSP Sanjeev Gautam ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिल के पिता कमलेश कुमार टैक्सी चालक हैं। साहिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments