Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद : बाइक सवार छात्र-छात्रा को ट्रक ने उड़ाया, मौके पर...

अति दुखद : बाइक सवार छात्र-छात्रा को ट्रक ने उड़ाया, मौके पर मोत हुए ‘आदिति’ और ‘दीवाग्तो’

Himachal Pradesh की राजधानी Shimla में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इसमें एक छात्र और छात्रा की जान चली गई। दोनों ही Shimla के private university APG के विद्यार्थी थे।

Student accident Shoghi-Mehli Shimla

आपको बता दे हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर शोघी-मेहली बाईपास रोड पर ब्योलिया इलाके में दोची गांव के पास पेश आया।

यह भी पढ़ें : हिमाचाल: बर्फ से फिसली कार 800 मीटर नीचे गिरी, एक की मौत , 3 चोटिल

सिर पर गंभीर चोंटें लगने से लहुलुहान हो गए थे
जहां बाइक सवार छात्र के एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई। बताया गया कि हादसे में छात्र-छात्रा सिर पर गंभीर चोंटें लगने से लहुलुहान हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई।

जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान कोलकाता निवासी 26 वर्षीय दीवाग्तो मंडल और मध्य प्रदेश निवासी 22 वर्षीय अदिति चुर्तेवेदी के रूप में हुई है। The truck number was (HP 22-1299) and the bike number (PB 27-7119).

Himachal Govt Jobs : 770 applications for multi task worker recruitment came to Himachal CM office

परिजनों को इस बारे में सूचित किया जा रहा
वहीं, हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में केस भी दर्ज कर लिया है।

मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजने के साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन समेत मृतक छात्रों के परिजनों को इस बारे में सूचित किया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Himachal cabinet meeting date changed for the fourth time in two days; Sixth pay scale and pressure of JCC meeting

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments