सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत दनोई के समीप एक कार पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। पत्थर गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान चालक कार (HP79-3051) में मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
यह भी पढ़े : पिकअप जीप व कार में इतनी भयानक टक्कर की महिला की मौत…2 PGI रैफर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दनोई के समीप मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों को रोका गया था। इस दौरान अचानक ही पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। सड़क पर खड़ी एक कार इसकी चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि चालक गाड़ी बंद कर बाहर उतर गया था, अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
यह भी पढ़े : हिमाचल में बारिश अभी कहर बरपा सकती है : भारी बारिश का अलर्ट
आपको बता दे की संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार (Sangrah DSP Mukesh Kumar) ने बताया कि हादसे में चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वीरवार सुबह से ही मार्ग पर कई जगह मलबा गिर रहा है। उन्होंने वाहन चालकों को सतर्क रहने का आग्रह किया है।
Recent Comments