Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsबुजुर्ग पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, मौके पर मौत

बुजुर्ग पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, मौके पर मौत

Sundernagar: In Batwara area of ​​the sub-division, on Sunday, a 65-year-old man died after falling stone while grazing goats. The police have registered a case under Section 174 of CrPC in the matter and further action has been started. The body has been handed over to the relatives after conducting post-mortem.

सुंदरनगर : उपमण्डल के बटवाड़ा क्षेत्र में रविवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बकरियां चराने के दौरान पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिमाचल : मेधावी छात्रों को इस दिन मिलेंगे Laptop

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बल्लू राम (65) पुत्र गोकुल राम गांव पंजोठ (मंडी) अपने घर से जंगल की तरफ को बकरियां चराने गया था। इस दौरान बल्लू राम पर पहाड़ी से पत्थर गिरा जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments