Wednesday, December 18, 2024
HomeStates NewsPunjab Newsमच गई चीख-पुकार जब 150 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से...

मच गई चीख-पुकार जब 150 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी

बीत क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब से माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान आधा दर्जन श्रद्धालुओं के चोटें आई है, वह सभी खतरे से बाहर हैं।

ताज़ा जानकारी के अनुसार थाना मेहटियाना (होशियारपुर) (Mehtiana Hoshiarpur) के गांव हुकड़ां की संगत महिंद्रा पिकअप नंबर पीबी 07 डब्लू/0437 में सवार होकर श्री खुरालगढ़ साहिब (Sri Khuralgarh Sahib) से माथा टेक कर लौट रही थी। गाड़ी में बच्चों और महिलाओं सहित 23 लोग सवार थे। गाड़ी को हरबंस लाल ड्राइवर चला रहा था।

इसी दौरान जब गाड़ी खुरालगढ़ से चल कर गढ़ी मानसोवाल वाली की ओर जा थी को गाड़ी अचानक पीछे की ओर चल पड़ी और बेकाबू होकर साथ लगती 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान बचाव रहा कि गाड़ी पलटी नहीं बल्कि सीधे नीचे चली गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होशियारपुर रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments