Thursday, November 21, 2024
HomeStates NewsPunjab Newsतेज रफ्तार कार का कहर महिला सहित 3 लोगों की मौत

तेज रफ्तार कार का कहर महिला सहित 3 लोगों की मौत

बंगा-नवांशहर नेशनल हाईवे (Banga-Nawanshahar National Highway) पर पड़ते गांव थांदिया में बने राधा स्वामी सत्संग घर के बाहर एक तेज रफ्तार कार (speeding car hit Radha Swami Satsang Ghar in Thandia ) की चपेट में आने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक बच्ची सहित दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार फगवाड़ा (Phagwara) की तरफ से आ रही थी और नवांशहर (Nawanshahr) की तरफ जा रही थी। जैसे ही उक्त कार दुर्घटनास्थल के समीप पहुंची तो अचानक उक्त कार का संतुलन बिगड़ गया और उक्त कार राधा स्वामी सत्संग घर से सत्संग सुन कर बाहर निकल रहे श्रद्धालुओं से जा टकराई।

जिसके चलते अमर नाथ पुत्र जगत राम निवासी गांव गोसलां, भूपिंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी बंगा, सोनू बाला पत्नी जगदीप पून निवासी बंगा, अंकिता पून (9) पुत्री जगदीप पून, अवतार चंद निवासी दुसांझ खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस के माध्यम से इन्हें सिविल अस्पताल बंगा पहुंचाया।

यह भी पढ़े : हिमाचल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ; लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले

यहां डॉक्टर ने अमर नाथ निवासी गोसलां को मृत घोषित कर दिया जबकि भूपिंदर सिंह, सोनू बाला और बच्ची अंकिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। जिनमें से भूपिंदर सिंह की अस्पताल ले जाते समय और सोनू बाला की गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कलेरां (Guru Nanak Mission Hospital Dhahan Kaleran) में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि अंकिता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका गुरु नानक मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। अवतार चंद का भी सिविल अस्पताल बंगा (Civil Hospital Banga) में ही इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : चालक को आई नींद की झपकी और हो गया बड़ा हादसा

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments