Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsमौसम का कहर : School का छत उड़ गिरी युवक पर, कटा...

मौसम का कहर : School का छत उड़ गिरी युवक पर, कटा बाजू

Snowfall has started in Himachal Pradesh. There has been a lot of snowfall in the upper areas last night. At the same time, its effect has also been seen in low-lying areas. There has been news of lightning in Una district during heavy rains. At the same time, during snowfall in Chamba district, the news of roof flying in strong wind has come to the fore.

मौसम का कहर : School का छत उड़ गिरी युवक पर, कटा बाजू। (The roof of the Chamba school fell on the young man, severed his side)

Himachal Pradesh में Snowfall शुरू हो गई है। ऊपरी इलाकों में बीती रात जमकर Snowfall हुई है। वहीं, इसका प्रभाव निचले इलाकों में भी देखने को मिला है। ऊना जिले में तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने की खबर सामने आई है। वहीं, snowfall in Chamba district के दौरान तेज हवा में छत उड़ने की खबर सामने आई है।

स्कूल की छत उड़ी (The roof of the school exploded)
मिली जानकारी के अनुसार Chamba district के चुराह उपमंडल अंतर्गत हिमगिरी कोठी हाई स्कूल की छत कल शाम 5:00 बजे कभी तेज हवा चलने के कारण छत उड़ गई और हेमराज नामक युवक जो गांव टिकरी का निवासी बताया जा रहा है।

हिमाचल शर्मसार : स्कूल जा रही किशोरी की लूटी इज्जत, वीडियो वायरल करने की घमकी

अपने घर को जा रहा था और वह छत उसके के ऊपर पड़ गई और उसको काफी चोटें आई हैं एक बाजू टूट गया है टांगे भी नहीं चल रही है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है Chamba to Tanda रेफर कर दिया है।

घर पर गिरी आसमानी बिजली (Lightning fell on the house)
Una district के Amb sub-division की सूरी पंचायत के पलोह गांव में शनिवार रात को तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से घर को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना से किसी भी प्रकार के जानमाल को हानि नहीं हुई है।

घर में लगाए गए सारे बिजली के उपकरण जलकर पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और धमाके के कारण घर की दीवारों में काफी दरारें आ गई है। घटना में पीड़ित मकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments