Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsगहरी खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप जीप, युवक की मौत

गहरी खाई में गिरी सेब से लदी पिकअप जीप, युवक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर सिरमौर और शिमला जिले की सीमा पर मीनस (Minas on the border of Sirmour and Shimla National Highway-707) के समीप सेब से लदी एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी किनारे जा गिरी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद करीब 2 बजे मीनस से गुम्मा-रोहाना (Minas to Gumma-Rohana) की तरफ जा रही एक पिकअप (यूके 16 सीए-2253) मीनस से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर टौंस नदी के किनारे पहुंच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही कुपवी पुलिस व स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलैंस की सहायता से शिलाई अस्पताल (Shillai Hospital) पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के लिए उसे हायर सैंटर रैफर किया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments