Thursday, November 21, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : आसमानी बिजली गिरने से 17 भेड़-बकरियों की मौत

अति दर्दनाक : आसमानी बिजली गिरने से 17 भेड़-बकरियों की मौत

चम्बा (Chamba) जिले के उपमंडल सलूणी (Saluni) के थतीधार (Thattidhar) में आसमानी बिजली गिरने से 17 भेड़-बकरियाें (sheep and goats) की मौत हो गई है। इसके अलावा 13 भेड़-बकरियां (sheep and goats) घायल हुई हैं। ये बकरियां 3 भेड़पालकों की थीं। इस घटना से भेड़पालकों को काफी नुक्सान हुआ है। टेक चंद पुत्र फत्तु राम निवासी नडल भुनाड़ अपने साथी देव राज व अन्य के साथ भांदल की थतीधार में भेड़-बकरियों के साथ रहते हैं और बकरियों को चराते हैं। बुधवार शाम को बारिश शुरू हुई और रात को अचानक आसमानी बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में टेक चंद पुत्र फत्तु राम निवासी नडल भुनाड़ की 3 बकरियां, 3 बकरे, देव राज निवासी खलोह पंचायत भजोत्रा की 4 बकरियों व एक बकरे और अन्य भेड़पालकों की 4 बकरियां, 2 बकरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 भेड़-बकरियां घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार दे दिया है। गनीमत रही कि भेड़पालक बिजली की चपेट में नहीं आए।

वहीं पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी और प्रधान को भी सूचित किया। पंचायत प्रधान भोटी देवी, पशुपालन विभाग फार्मासिस्ट मिमी बेगम, वन विभाग, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य मुकेश कुमार व पवन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फार्मासिस्ट मिमी बेगम ने घायल भेड़-बकरियों का उपचार किया। इसके साथ ही मेडिकल औपचारिकताएं पूर्ण कीं। इस दौरान प्रधान ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की। वहीं तहसीलदार सलूणी पवन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से फील्ड पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन का केस बना कर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। जैसे ही धन राशि स्वीकृत होगी तो पीड़ितों को राहत राशि प्रदान की जाएगी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments