Sunday, December 15, 2024
HomeLudhiana Newsस्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश:10 युवतियां-युवक पकड़े

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश:10 युवतियां-युवक पकड़े

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है उससे बात करते हैं और आपको बताते हैं कि Punjab के Ludhiana में पुलिस ने स्पा सेंटर (spa center in Ludhiana, Punjab) पर पुलिस ने रेड की। यहां अनैतिक कार्य करने वाली महिलाओं और पुरुषों को पुलिस ने पकड़ा।

आपको यह भी बता दे यह रेड Ferozepur Road पर Bhaiwala Chowk near Omaxe Plaza में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने की। माल में बने ब्लू लोट्स स्पा सेंटर में पुलिस पहुंची।

आपको यह जानकारी भी दे दे की इस स्पा सेंटर के काउंटर पर मैनेजर एंट्री के 1500 हजार रुपए लेता है, जिसके बाद बंद कमरे में महिलाओं के जिस्म की बोली लगती है। बताया जा रहा है कि 1500 से 3 हजार तक युवतियां ग्राहकों से जिस्मफरोशी के पैसे लेती हैं। इस जिस्मफरोशी को ये लोग एक्सट्रा सर्विस कहकर ग्राहकों से पैसे लेते।

अंत में आपको यह भी बता दे कि पुलिस ने जब मॉल में रेड की तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कई युवक तो अभी स्पा सेंटर में जाने की तैयारी में ही थे कि छापामारी के कारण पहले ही बाहर से फरार हो गए। मसाज सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य इस स्पा सेंटर पर हो रहा था।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments