Sunday, December 15, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : खड्ड में स्कूटी गिरने से एक महिला की मौत,...

अति दर्दनाक : खड्ड में स्कूटी गिरने से एक महिला की मौत, दूसरी लापता

On the Chamba-Saho road, a scooty went uncontrollably and fell into the Sal Khad. One woman died in the accident while one is missing. Both of them are said to be Jethani and Devrani in the relationship. Police have recovered the body of one woman, while the search for another woman is on. The search operation in Sal Khad continued till late night. A scooty suddenly fell uncontrollably into the Sal Khad near the Mosquiri Mata temple late on Monday evening.

चम्बा-साहो मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर साल खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक लापता है। ये दोनों रिश्ते में जेठानी व देवरानी बताई गई हैं। पुलिस ने एक महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी महिला की तलाश जारी है। देर रात तक साल खड्ड में सर्च आप्रेशन जारी रहा। सोमवार देर शाम मच्छराली माता मंदिर के पास एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर साल खड्ड में जा गिरी।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ किया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सकीनी कपूर की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक महिला का शव बरामद कर लिया।

मृतका की पहचान रितु पत्नी संजय निवासी गांव लुडेरा के तौर पर की गई है, जबकि दूसरी महिला प्रीति का कोई पता नहीं चल पाया है। उधर, डी.एस.पी. हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक महिला का शव बरामद कर लिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments