Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsस्कूटी-बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

स्कूटी-बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Nadaun News : दुखद खबर आपको बता दे की रविवार देर शाम नादौन-अम्ब मार्ग (Nadaun-Amb road) पर चमुखा गांव (Chamukha village) के निकट स्कूटी व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गौरव कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी घुमारवीं फार्मेसी काॅलेज कुहना (Ghumarwin Pharmacy College, Kuhna) से अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर नादौन (Nadaun) की तरफ आ रहा था। वहीं अजय कुमार (35) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांव भरोबड़ किटपल भी अपनी बाइक पर नादौन की तरफ आ रहा था।

इसी दौरान अजय द्वारा बाइक को मोड़ते ही पीछे से स्कूटी पर आ रहे गौरव के साथ टक्कर हो गई। इससे दोनों दोपहिया वाहन सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गए। घटनास्थल से गुजर रहे काॅलेज के अन्य छात्रों ने घायलों को नादौन (Nadaun) अस्पताल पहुंचाया।

जहां अजय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गौरव का उपचार चल रहा है। अजय कुमार अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी छोड़ गया है। जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नादौन पुलिस (Nadaun police) ने कांगड़ा (Kangra) की रक्कड़ पुलिस (Rakkar police) को दे दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments