Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदो स्कूली छात्र नदी में डूबे, किनारे पर मिले कपड़े-जूते

दो स्कूली छात्र नदी में डूबे, किनारे पर मिले कपड़े-जूते

Two school students from Himachal Pradesh drowned in the Sutlej river. It is being told that both were students of class IX. The incident is being told of Khaneri Bard-9 of Rampur in Shimla, the capital of the state. At the same time, the team of NDRF is busy in searching for the children but till now no trace of them has been found anywhere.

Two school students from Himachal Pradesh drowned in the Sutlej river. बताया जा रहा है कि दोनों नौवीं कक्षा के छात्र थे। घटना प्रदेश की राजधानी Rampur in Shimla के खनेरी बार्ड-9 की बताई जा रही है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम बालकों को तलाशने में जुटी हुई है परंतु अभी तक उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।

स्कूल से नहीं लौटे घर
छात्रों की पहचान 14 वर्षीय मानव शर्मा निवासी Hari Kufri sub-tehsil Pangana, Karsog Mandi तथा 14 वर्षीय वीरेंद्र निवासी ग्राम थेडा बाल्टीधर PO Taklech Tehsil Rampur के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र निजी स्कूल मे पढ़ते थे और बीते गुरुवार को ही दोनों के एग्जाम खत्म हुए थे।

किनारे पर मिले कपड़े-जूते
इस बीच जब काफी देर तक दोनों घर नहीं लौटे तो बच्चों के परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। परंतु उनका कहीं कोई पता नहीं चला। वहीं, पुलिस जांच के दौरान बच्चों के कपड़े व जूते सतलुज नदी के किनारे से बरामद किए गए है।

सर्च अभियान जारी
आशंका जताई है रही है कि शायद दोनों बालक Sutlej river में नहाने के लिए उतरे थे परंतु अभी तक इस बात का कोई ठोस सूबूत नहीं मिला है। फिलहाल के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया है। जल्द ही बच्चों को खोज लिया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments