हरियाणा के नारनौल में धरसू गांव के पास एक स्कूल बस पेड़ (School bus collided Dharsu village in Narnaul Haryana ) से टकरा गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन सड़क लंबे समय तक यातायात के लिए बंद रही। स्कूल बस चालक को गाड़ी चलाते वक्त अचानक उल्टी आ गई और बस एक पेड़ से टकरा गई।
बस में कुछ स्कूली बच्चे भी बैठे हुए थे। बाद में एंबुलेंस की मदद से बस के ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। वही बच्चों को उनके परिजन ले गए। बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े : दर्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत
नारनौल में पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल (DAV Police Public School Police Lines in Narnaul) से एक स्कूल बस उनके बच्चों को छोड़ने के लिए धरसू गांव की ओर जा रही थी। गांव पहुंचने से कुछ देर पहले बस चालक महेश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ड्राइवर ने बस को पेड़ से टकरा दिया.
यह भी पढ़े : टमाटर चोर : ढाई लाख के टमाटर खेत से रातभर में चोरी हो गए
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को संभाला। वही ड्राइवर को अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गर्मी की वजह से अचानक तबीयत खराब हुई थी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
Recent Comments