Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा हादसा : चलते ट्रक पर गिरी पहाड़ी, ट्रक ड्राइवर…

बड़ा हादसा : चलते ट्रक पर गिरी पहाड़ी, ट्रक ड्राइवर…

गिरीपुल राजगढ़ सिरमौर के पास आधी रात को हुआ बड़ा हादसा

Rajgarh Sirmaur News । हिमाचल में अब मौसम साफ है, लेकिन भूस्खलन का सिलसिला जारी है. अब सिरमौर जिले में राजगढ़-सोलन मार्ग (Sanaura Rajgarh-Solan road Sirmaur) पर सनौरा के आगे और गिरिपुल के सामने भूस्खलन हुआ है.

बता दें कि राजभवन कॉलोनी के पास रात डेढ बजे अचानक ल्हासा गिरा, जिसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गई। एक ट्रक मलबे में दब गया, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बता दें कि ट्रक चंडीगढ़ से राजगढ़ (Chandigarh to Rajgarh) खाद लेकर जा रहा था। ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया. ड्राइवर राजगढ़ अस्पताल (Rajgarh hospital) में भर्ती है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

ट्रक मालिक ने बताया कि हम चंडीगढ़ (Chandigarh) से राजगढ़ खाद लेकर जा रहे थे. रात करीब डेढ़ बजे गिरिपुल के सामने अचानक पहाड़ी दरक गई और ट्रक उसकी चपेट में आ गया। मलबा हटाने का काम जारी है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments