Wednesday, October 16, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में चलती निजी बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे यात्री

हिमाचल में चलती निजी बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे यात्री

मानसून के मौसम में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों की यात्रा करना जोखिम भरा हो जाता है। ताजा घटना में सिरमौर जिले के संगड़ाह इलाके में एक निजी बस पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिर गया. अच्छा हुआ कि कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के वक्त बस में करीब 15 यात्री सवार थे.

अनिल कोच की ये निजी बस बड़ग से पुन्नरधार जा रही थी। हादसा, सुबह साढ़े 7 से 8 बजे के बीच कालथ मंदिर के समीप हुआ। चलती बस पर चट्टान गिरने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। चालक ने भी सूझबूझ दिखाई। हड़बडाहट में बस नीचे की तरफ भी लुढ़क सकती थी।

इस बार मैं आपको बताना चाहूंगा कि मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, अन्यथा ऐसी घटनाओं में वृद्धि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, बस पर चट्टान गिरने के बाद यात्रियों ने वैकल्पिक वाहनों में गंतव्यों की तरफ रुख किया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments