Monday, October 21, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

अति दर्दनाक : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

Road accidents Sundernagar Himachal

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव में एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह गांव नालग कार पर सवार होकर देर रात अपने घर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान खनोखर के समीप पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर करीब 100 से 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला (IGMC Hospital Shimla) रैफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम जयराम बोले: पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी या नहीं, कहना अभी मुशिकल

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि कार के खाई में गिरने से चालक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए IGMC Hospital Shimla रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कम एरियर पर एकमुश्त होगा भुगतान; 15 अगस्त को ऐलान करेंगे मुख्यमंत्री

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments