Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक कार हादसा, 3 की मौके पर ही मौत

दर्दनाक कार हादसा, 3 की मौके पर ही मौत

Road accidents Sangla Kinnaur Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में प्रतिदिन Road accidents हो रहे हैं और इन हादसों में लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के Kinnaur के sub-tehsil Sangla के बटसेरी के निकट का है। यहां रविवार को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में कार में सवार में 5 में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो घायलों को primary hospital, Sangla भेजा गया है। कार में सवार सभी व्यक्ति रोघी से बटसेरी बारात के लिए जा रहे थे।

मृतको की पहचान Jialal village Roghi, Kishori Lal Roghi village, Ajay village Runang, वही घायल व्यक्तियों की पहचान Ramesh village Roghi, Madan Lal village Kilba के रूप में हुई है।

वही SP Kinnaur Ashok Ratna ने बताया कि शवो को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतको को पोर्स्टमार्टम के बाद परिवारजनों को सौपा जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments