हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में हर रोज औसतन 3 लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं। ताजा मामला जनजातीय जिला Lahaul-Spiti का है। Lahaul Valley में बुधवार देर रात एक कार के टोजिंग नाला में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ठोलग गांव के समीप Tojing Nala में एक कार गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी थी और इस हादसे में चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए Keylong Hospital भेज दिया। SP Lahaul-Spiti Manav Verma ने बताया कि मृतक चालक की पहचान जोगिंदर निवासी Patlikuhal जिला Kullu के रूप में हुई है और यह टैक्सी चलाने का काम करता था। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है।
Recent Comments