हरियाणा की अंबाला सिटी में बाइक सवार वाइन शॉप (Road accident wine shop in Haryana Ambala City) के इंचार्ज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब साढ़े 12 बजे पासपोर्ट ऑफिस के सामने अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (Road accident Ambala Chandigarh National Highway) पर हुआ। मृतक की शिनाख्त हिमाचल के जिला नाहन निवासी (Nahan district of Himachal Pradesh) राम मूर्ति के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जग्गी गार्डन निवासी राजीव अरोड़ा ने बताया कि लिक्कर बर्डस पर बतौर इंचार्ज काम करता है। राममूर्ति शर्मा भी उसके साथ लिक्कर बर्डस पर इंचार्ज के तौर पर काम करता था। साढ़े 12 बजे राममूर्ति शर्मा मडौर चौक पर ठेके को चेक करने गया था। बताया कि वे दोनों ठेके को चेक करने के बाद सुल्तानपुर चौक वाले ठेके पर आए थे।
राम को सिर और नाक से बह रहा था खून
राजीव अरोड़ा ने बताया कि वह सुल्तानपुर चौक वाले ठेके पर ही रुक गया था और राममूर्ति को बलदेव नगर खाना लेने के लिए भेज दिया। राममूर्ति वर्कर की बाइक लेकर बलदेव नगर चौक की तरफ लिंक रोड पर निकला ही था कि उसी समय उसे एक्सीडेंट की काफी जोर से आवाज सुनाई दी। उसने भाग कर देखा तो राममूर्ति जमीन पर पड़ा था और उसके नाक व सिर से खून बह रहा था।
यह भी पढ़े : हिमाचल में फटा बादल; गाड़ियों सहित लोगों के खेत बह गये दुकानें ढह गयी
महिंद्रा पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक को टक्कर मारकर भागती हुई एक महिंद्रा पिकअप दिखाई दी। हालांकि, वह गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर सका। वह ऑफिस से गाड़ी मंगवा सिविल अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने राममूर्ति को मृत घोषित कर दिया। बलदेव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 279,304 A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल
Recent Comments