Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : घोड़ी चढ़ने से पहले अर्थी चढ़ गया घर का...

अति दर्दनाक : घोड़ी चढ़ने से पहले अर्थी चढ़ गया घर का जवान बेटा

Himachal Pradesh Una : Himachal Pradesh के Una जिले से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है । Chandigarh से घर लौटते समय ऊना शहर निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है । एक महीने बाद युवक की शादी होनी थी ।

नीलगाय आ गई सामने (Nilgai has come in front)
मिली जानकारी के अनुसार ward number 1 Una निवासी गगन हांडा (25 वर्ष) अपने दोस्त के साथ Chandigarh गया हुआ था। वापस घर लौट निक्कूवाल में कार के आगे नीलगाय आने के कार अनियंत्रित हो गई ।कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जा रहे स्कूटी चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार चला रहे गगन की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं, साथ बैठा दोस्त विक्की बुरी तरह जख्मी हो गया है ।

एक महीने बाद थी शादी (The wedding was after a month)
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार व स्कूटी चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गगन हांडा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दोनों युवकों का उपचार चल रहा है।

मंगलवार को Una Swarg Dham में गगन हांडा का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, गगन की मौत से पूरे Una city में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि गगन की अगले महीने शादी तय हो रखी थी लेकिन घोड़ी चढ़ने से पहले ही वह स्वर्ग सिधार गया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments