Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक सड़क हादसा : कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की...

दर्दनाक सड़क हादसा : कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत

राजधानी शिमला के ठियोग उपमण्डल में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident Two women died in Theog Shimla) में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों में मां-बेटा शामिल हैं, जिन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खनेवली नामक स्थान पर हुआ।

पुलिस के मुताबिक मारुति कार (सीएच-03-3545) में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन एक ही परिवार के थे.मृतकों की पहचान अर्चना (28) पुत्री दिवाकर दत्त और अंकिता (34) पत्नी अशोक निवासी खनेवली ग्राम पंचायत बासा के तौर पर हुई है। कार को अशोक चला रहा था। कार में उसकी माँ शकुंतला भी सवार थी। हादसे में अशोक (34) और शकुंतला (55) घायल हुए हैं। जबकि अशोक की पत्नी अंकिता की मौत हुई। हादसे की शिकार हुई अर्चना ने बीच रास्ते में कार से लिफ्ट ली थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। घायलों में कार का चालक और उसकी मां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments