Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal NewsHimachal Accident : निजी बस पलटी, 2 सवार घायल

Himachal Accident : निजी बस पलटी, 2 सवार घायल

A road accident took place in Shimla, the capital of Himachal Pradesh, on Wednesday morning. Here a private bus rolled off the road and got stuck on the side. Two people are injured in the accident. He has suffered minor injuries. Fortunately, the bus got stuck on the side of the road. Had it fallen, it could have caused great damage. Police is probing the matter.

Himachal Accident : निजी बस पलटी, 2 सवार घायल

हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh की राजधानी शिमला Shimla में बुधवार सुबह सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक निजी बस सड़क से लुढककर किनारे पर अटक गई. हादसे में दो लोग घायल हैं. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे पर अटक गई. अगर नीचे गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

हिमाचल आज के मुख्य समाचार | 15 September 2021 | Today Himachal News | HRTC News | HP Live News

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एक निजी बस कोटखाई के कलबोग से शिमला Kalbog in Kotkhai to Shimla जा रहा रही थी. सुबह के समय 6:30 बजे कोटखाई के कलबोग Kalbog in Kotkhai से 200 मीटर की दूरी पर शिमला Shimla की ओर यह बस सड़क से बाहर हो गई है. बस में कुल छह लोग सवार थे. इनमें 2 सवारों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

हिमाचल स्टेट एमरजेंसी सेंटर के अनुसार, हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. बस में कुल छह लोग सवार थे. किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments