Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsचढ़ाई चढ़ रही ट्रक खाई में गिरी; ड्राइवर की गई जान

चढ़ाई चढ़ रही ट्रक खाई में गिरी; ड्राइवर की गई जान

Road accident Sirmaur Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। incident उपमंडल Rajgarh में कोटली के समीप का है। जहां एक ट्रक बीती रात अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें चालक की मौत हो गई।

पत्थर लगाने वाला बच गया:
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (HP 16 A 2791) कोटली से सनोत सीमेंट लेकर जा रहा था, जिसमें चालक सहित कुल दो व्यक्ति सवार थे। नेरी कोटली के समीप एक लिंक रोड सनोथ के पास ट्रक चढ़ाई पर चढ़ रही थी, खलासी देवराज नीचे उतरकर टायर में पत्थर लगा रहा था। ताकि ट्रक बैक नहीं हो।

यह भी पढ़े : राजनीतिक : अपनी ही बात से पलटे Kaul Singh, संन्यास लेने की बात को बताया राजनीतिक जुमला

इसी बीच ट्रक अनियंत्रित हो गया और नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक 48 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र भगत राम निवासी गांव बोहल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देव राज निवासी गांव कोटी हादसे में बाल-बाल बच गया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments