Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : गहरी खाई में समाई कार - गई जान

अति दर्दनाक : गहरी खाई में समाई कार – गई जान

Amidst the ongoing road accidents in Himachal Pradesh, one person lost his life in the latest road accident that occurred in Shillai sub-division of Sirmaur district of the state. While three people, including a two-year-old child, were injured. After the accident, the injured have been admitted to the Civil Hospital Shillai for treatment.

हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के सिरमौर जिले स्थित शिलाई उपमंडल में पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई। जबकि दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोग चोटिल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल शिलाई में भर्ती किया गया है।

बताया गया कि यह हादसा शिलाई-हलां सड़क पर भीब गांव के पास पेश आया। मिली जानकारी के अनुसार हलां से शिलाई की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया। बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया जब, कार बैक की जा रही थी। इसी बीच चालक संतुलन खो बैठा और गाडी गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे में जान गंवाने शख्स की पहचान बाबूराम (54) पुत्र बिरजू निवासी नाया के रूप में की गई है। वो हलाहं स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जिसे हादसे के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रस्ते में ही दम टूट गया। वहीं, घायलों का नाम और पहचान दिनेश (26) पुत्र प्रताप सिंह, ब्रह्मदत्त (23) पुत्र बाबूराम और पवन (2) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नाया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments