Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहादसा बड़ा दर्दनाक : अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलटी थार

हादसा बड़ा दर्दनाक : अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलटी थार

Solan Accident news : Himachal pradesh Solan के Salogra से road accident का मामला सामने आया है। यहां देउघाट की तरफ जा रही थार अचानक अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलट गई। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

गनीमत यह रही कि उस समय घर के आंगन में कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

यह भी पढ़े : कार-बस के बीच जबरदस्त टक्कर, युवती सहित 6 लोग 

उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची व हाइड्रा मंगवाकर थार को सीधा करवाया गया। घर की मालिक प्रिया ने बताया कि वीरवार देर शाम उनके घर के आंगन में एक थार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

घर के आंगन में बच्चे व उनका आना-जाना लगा रहता है, हालांकि हादसे के समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़े : दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौत

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments