Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : टैंपो खाई में गिरा, चालक की मौत

दर्दनाक हादसा : टैंपो खाई में गिरा, चालक की मौत

Road accident news Nalagarh

Nalagarh News : नालागढ़ के समीप भालेश्वर महादेव के पास देर रात एक सड़क हादसा पेश आया है। A road accident has come to light near Bhaleshwar Mahadev near Nalagarh late in the night.

मिली जानकारी के मुताबिक सरवन उर्फ लाड़ी टैंपो लेकर नालागढ़ (Nalagarh) से अपने घर बारियां की तरफ जा रहा था कि अचानक टैंपो अनियंत्रित होकर करीब 60 फुट गहरी खाई में जा गिरा।

हिमाचल में इन कर्मचारियों में खुशी की लहर : अधिसूचना जारी

इस हादसे के दौरान टैंपो में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी बैठा था। जैसे ही टैंपो के खाई में गिरने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे तथा खाई में उतर दोनों युवकों को सड़क पर लाए और इसके बाद नालागढ़ अस्पताल ( Nalagarh Hospital )पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक को मामूली चोटें आईं हैं।

बड़ा हादसा : पेड़ से टकरा गई बस, 22 यात्री घायल

नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital Doctor Dixit ) के डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि देर रात एक एक्सीडैंट का मामला आया था, जिसमें चालक को जब उनके पास लाया गया तो पहले से ही उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments