Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत

The news of the death of a youth has been received in a painful road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra district of Kangra district.

Road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra

कांगड़ा जिला के रानीताल बनखंडी दोसड़का के समीप पर दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra) में एक युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बनखंडी दोसड़का (Bankhandi Dosadka Kangra) के पास कांगड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने जब ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू (CLICK HERE)

हादसे में बाइक चालक अजय (26) पुत्र बाबू राम निवासी डोहग देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते पुलिस चौकी रानीताल के प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments