Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsगाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत

गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत

ताज़ा खबर के अनुसार नालागढ़-रतवाड़ी मार्ग पर कल्याणपुर के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र विजय पाल निवासी गांव ऊंबरानी डाकघर पोले दा खाला के रूप में की गई है। जसविंदर सिंह वर्तमान में अपने ससुराल बेहली में रह रहा था और वह टैम्पो चालक था।

मंगलवार सुबह वह बाइक पर टैम्पो यूनियन नंगल जा रहा था कि कल्याणपुर गांव के नजदीक अचानक सड़क पर एक नील गाय आ गई। नील गाय को बचाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्किड हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक पिकअप चालक ने युवक को बाइक सहित गिरते हुए देखा तो अन्य लोगों की सहायता से उसे तुरंत नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nalagarh Deputy Superintendent of Police Firoz Khan ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments