Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था व्यक्ति; मिली दर्दनाक...

ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था व्यक्ति; मिली दर्दनाक मोत

पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे-07 पर भूपपुर के पास सड़क हादसे (Road accident near Bhuppur on Paonta Sahib-Nahan National Highway-07) में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविन्द्र सिंह (42) पुत्र जसवंत सिंह निवासी लाडवा हरियाणा (Ladwa Haryana) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह पांवटा साहिब के सुरजपुर (Private hospital located in Surajpur, Paonta Sahib) में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता था।

वह सोमवार देर शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर Paonta Sahib की तरफ आ रहा था कि भूपपुर (Bhuppur) के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ASP Aditi Singh ने बताया कि road accident में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments