Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक...

अति दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत

Sirmaur News : आपको बता दें कि जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। Let us tell you that a painful road accident has occurred in Rajgarh sub-division of district Sirmaur.

Road accident in Rajgarh Sirmaur Himachal

यहां एक अज्ञात वाहन ने 27 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र रामानन्द निवासी गांव पटाडिया डाकघर पवियाना ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:25 बजे गांव के सुरेंद्र का फोन आया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

जिसने बताया कि अमर सिंह के होटल 7 माइल के समीप एक युवक सड़क पर गिरा हुआ था, पास जाकर देखा तो किसी वाहन ने उसे को टक्कर मारी थी।

जिसके बाद 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया परन्तु तब तक युवक दम तोड़ चुका था। वहीं मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव पटारिया डा. पबियाना तहसील राजगढ़ (Sirmaur) के रूप में हुई है। resident of village Pataria Dr. Pabiana Tehsil Rajgarh Sirmaur.

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

वहीं पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अमित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments