Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsबाइक स्किड होने से 25 साल के अजय की दर्दनाक मौत

बाइक स्किड होने से 25 साल के अजय की दर्दनाक मौत

According to the information, Ajay Kumar was working as a poklane operator in a construction company engaged in the construction of four lane Pathankot-Manali road.

कांगड़ा जिले के नूरपुर गंगथ में एक सड़क हादसे (Road accident in Nurpur Gangath in Kangra) में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार (25) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार फोरलेन पठानकोट-मनाली सड़क (four lane Pathankot-Manali road) के निर्माण में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पोकलेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.

आपको बता दे की काम खत्म करने के बाद रात को मशीन नागाबाड़ी में खड़ी कर दी और बाइक पर अपने किराए के मकान की ओर रवाना हाे गया। जब वह वाया वरंडा-गंगथ मार्ग से आ रहा था तो अटाहड़ा पुल के पास अचानक उसकी बाइक सड़क में स्किड हो गई। इसके चलते अजय सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद उसे नूरपुर अस्पताल (Nurpur Hospital) ले जाया गया, जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College and Hospital Tanda) रैफर कर दिया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments