Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsबर्थ-डे पर मौत का गिफ्ट : महिला डॉक्टर की मौत

बर्थ-डे पर मौत का गिफ्ट : महिला डॉक्टर की मौत

Road accident in Khiyuri village Balh Mandi Himachal

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk in Mandi district of Himachal Pradesh) के 5 प्रशिक्षु डॉक्टरों को जन्मदिन का जश्न मनाना महंगा पड़ गया. प्रशिक्षु डॉक्टरों की कार मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के खियूरी गांव में सड़क हादसे का शिकार हो गई.

इस दुर्घटना में कार करीब 50 से 60 फिट खाई में लुढ़क गई है, जिसमें एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchok) के चार महिला प्रशिक्षु डॉक्टरों सहित एक पुरुष प्रशिक्षु डॉक्टर देर रात जन्मदिन का जश्न मनाकर वापिस लौट रहे थे. उसी दौरान बीएसएल परियोजना की बग्गी टनल (buggy tunnel of the BSL project) के समीप खियूरी गांव में उनकी कार अनियंत्रित होकर 50 से 60 फुट खाई में लुढ़क गई. महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं.

हिमाचल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ; निजी होटल से पकड़े 4 युवक-3 युवतियां (CLICK HERE)

सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. इस हादसे में मृतक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की पहचान अंचला (24) पुत्री इंद्रनाथ गांव व डाकघर नारकंडा तहसील कुमारसेन जिला शिमला के रूप में हुई है.
(Anchala (24) daughter of Indranath village and post office Narkanda Tehsil Kumarsen district Shimla.)

हरितिका वर्मा ( 23 वर्ष )पुत्री संजय कुमार गांव अब्दुल्लापुर डाकघर जमानाबाद तहसील और जिला कांगड़ा, अंकिता ( 23) पुत्री वीरेंद्र राणा हाउस नंबर4/3 बीपीओ आईका वंगला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा घायल हैं.
(Haritika Verma (23 years) daughter Sanjay Kumar, village Abdullahpur, post office Zamanabad tehsil and district Kangra, Ankita (23) daughter Virendra Rana house number 4/3 BPO Ika Vangla tehsil Palampur district Kangra is injured.)

इसके अलावा, युवराज ( 24) पुत्र जोगिंदर सिंह हाउस नंबर 300 वार्ड नंबर 40 पावर हाउस रोड हनुमानगढ़ राजस्थान, सोनम (25 )पुत्री रमेश कुमार गांव चौक डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
(Apart from this, Yuvraj (24) son Joginder Singh House No 300 Ward No 40 Power House Road Hanumangarh Rajasthan, Sonam (25) daughter Ramesh Kumar Village Chowk Post Office Bhangrotu Tehsil Balh District Mandi have been seriously injured.)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments