Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsसड़क हादसा : खाई में लुढ़की कार, 28 साल के युवक की...

सड़क हादसा : खाई में लुढ़की कार, 28 साल के युवक की मौत…4 घायल

पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत कांटी मशवा में एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में 28 साल के युवक की मौत हो गई है, जबकि चार युवक घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के पांच युवक कांटी मशावा में स्थित झरने में नहाने गए हुए थे। इस दौरान जब युवक अपनी कार (HP17B 0373) से वापिस लौट रहे थे तो कार अचानक सतौन मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में 28 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य युवक घायल हुए है। बताया जा रहा है कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। जिन्हें इलाज के लिए पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं यहां से कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया है।

मृतक युवक की पहचान प्रदीप कुमार (28) निवासी अमरगढ़, पुरुवाला पांवटा साहिब के रूप में हुई है। वहीं घायल युवकों में अजय चौधरी (22) पुत्र सतीश कुमार गांव-ज्वालापुर पांवटा साहिब, मनीष कुमार (29) पुत्र जगदीश सिंह गांव-अमरगढ़ पुरुवाला पांवटा साहिब, अनीश कुमार (26) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब, सौरव चौधरी(22) पुत्र रघुवीर सिंह गांव- अमरगढ़ पांवटा साहिब के रूप में हुई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments