Monday, December 16, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsहादसा : सड़क से 50 फुट नीचे लुढ़का ट्रैक्टर

हादसा : सड़क से 50 फुट नीचे लुढ़का ट्रैक्टर

Four people were injured in a road accident near Saryun Khas, a town under police station Ghumarwin. According to the information, these four people are residents of Uttar Pradesh.

पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा सरयून खास के समीप एक सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये चारों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर हवाण से चलैहली की तरफ जा रहा था। यह ट्रैक्टर पानी का टैंकर ले जा रहा था। लोगों ने बताया कि हरलोग से त्रिफालघाट सड़क की अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। ये मजदूर इस सड़क पर काम करते हैं। बुधवार सुबह मजदूर ट्रैक्टर के माध्यम से पानी का टैंकर लेकर हवाण से रवाना हुए थे।

जब ट्रैक्टर प्राथमिक पाठशाला सरयून खास के समीप मोड़ पर पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क से लगभग 50 फुट नीचे लुढ़क गया। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोग मौके से फरार हो गए जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।

इसके अलावा 3 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments