Monday, December 16, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsसड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की...

सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत

बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान विकास (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास स्कूटी से जा रहा था कि अचानक स्कूटी स्किड हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर स्थानीय लोग उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मदन लाल कुछ माह पहले ही राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मृतक के जीजा ने बताया कि विकास बद्दी में शोरूम में काम करता था। सोमवार को उसने पिज्जा डिलीवरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments