Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsबड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के...

बड़ा सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के चार लोगों की मौत

Four people of the same village have died in a road accident at Rohru in Shimla district of Himachal Pradesh. According to the information, late on Wednesday night, a vehicle with village Chupdi of Rohru area went uncontrollably and fell into a ditch about 150 meters deep from the road. Four people in the vehicle died on the spot in the accident.

Himachal Pradesh के Shimla जिले के Rohru में एक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी के साथ एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान देविंदर देवेंद्र अत्री(48) पुत्र नोखराम, त्रिलोक राक्टा(35) पुत्र स्वगीय कलम सिंह, आशीष(28) पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद और कुलदीप (35)पुत्र स्वर्गीय अर्ग सिंह गांव भोलाड़ जुब्बल के रूप में हुई है। मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे।

हादसे के दौरान सभी गांव समोली में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, लाहौल-स्पीति जिले में थोलंग के पास तोजिंग नाला में एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। पुलिस कंट्रोल रूम सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments