मंडियों में सेब के दाम गिरने के बाद हिमाचल प्रदेश के किसान अपना सेब किराये पर सीए (कंट्रोल्ड एटमोस्फेयर) स्टोर में रखने को मजबूर हैं, लेकिन सरकारी सीए स्टोर का महंगा किराया बागवानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
एचपीएमसी ने अपने सीए स्टोर का किराया बागवानों के लिए 2 रुपये किलो प्रति माह घोषित किया है, जबकि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में निजी कोल्ड स्टोर का किराया 1.40 पैसे किलो प्रति माह है।
( HPMC has declared the rent of its CA stores to be Rs 2/kg per month for gardeners, while the rent for private cold stores in Chandigarh, Punjab and Haryana is 1.40 paise/kg per month. )
हर साल मंडियों में सेब के रेट गिरने पर बागवान करीब डेढ़ लाख मीट्रिक टन सेब सीए स्टोर में डालते हैं, ताकि पांच महीने बाद दाम सुधरने पर सेब बेच सकें।
एचपीएमसी के सीए स्टोरों का किराया अधिक होने के कारण बागवान बाहरी राज्यों के सीए स्टोर का रुख करने को मजबूर हो गए हैं।
संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान का कहना है कि सरकारी एजेंसी होने के नाते एचपीएमसी का काम रेट नियंत्रित करना है, अगर HPMC के रेट कम होंगे तो निजी कंपनियों को भी कम रेट पर सुविधा उपलब्ध करवानी पड़ेगी, लेकिन HPMC के रेट निजी कंपनियों से अधिक हैं।
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षाओं के बच्चों को भी अब स्मार्ट वर्दी
संयुक्त किसान मंच के सह संयोजक संजय चौहान का कहना है कि सरकार की ओर से गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में HPMC के सीए स्टोर के रेट कम करने की मांग उठाई गई थी, कमेटी ने इसे लेकर आश्वासन दिया था बावजूद इसके किराये में कोई कटौती नहीं की गई।
लागत बढ़ी पर नहीं बढ़ाया किराया : हितेश
HPMC के महाप्रबंधक हितेश आजाद का कहना है कि सीए स्टोर के संचालन की लागत बढ़ने के बावजूद बीते साल के मुकाबले किराये में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
निजी फर्मों के लिए 2.11 पैसे और बागवानों के लिए 2 रुपये किलो प्रति माह किराया रखा गया है। निजी सीए स्टोर साल में 12 महीने काम करते हैं, इसलिए कम किराये में काम कर सकते हैं एचपीएमसी के स्टोर सिर्फ सेब के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। इसलिए किराये में कटौती संभव नहीं है।
पांच महीने का होता है लॉक इन पीरियड
कोटखाई के गुम्मा, रोहड़ूू, जरोल टिक्कर और कुमारसेन के ओडी में एचपीएमसी के चार सीए स्टोर चल रहे हैं। इनकी कुल क्षमता 2,640 मीट्रिक टन है। सीए स्टोर में सेब रखने पर लॉक इन पीरियड 5 महीने का होता है।
( There are four CA stores of HPMC running at OD of Gumma, Rohru, Jarol Tikkar and Kumarsen in Kotkhai. They have a total capacity of 2,640 MT. The lock-in period for keeping apples in a CA store is 5 months. )
एक बार सीए स्टोर के चैंबर में सेब रखने के बाद बागवान 5 महीने बाद ही इसे बाहर निकाल सकते हैं। Parwanoo में HPMC का 3,000 मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोर भी है।
Recent Comments