Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsउपभोक्ताओं को झटका, सस्ते राशन के डिपुओं में राशन महंगा

उपभोक्ताओं को झटका, सस्ते राशन के डिपुओं में राशन महंगा

झटका : हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में राशन महंगा

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं (Ration depots of Himachal Pradesh) में उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त में तीन दालें महंगी मिलेंगी। मलका, चना और उड़द की दाल एक से पांच रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि मूंग दाल तीन से चार रुपये तक सस्ती मिलेगी। करदाताओं को मलका दाल के पुराने ही दाम चुकाने होंगे। दालों के दाम बढ़ने से हिमाचल प्रदेश के 19 लाख से ज्यादा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को इस बार महंगाई का झटका लगेगा। सरकार की ओर से दालों की खरीद के लिए हाल ही में टेंडर करवाए गए हैं।

हिमाचल में आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी सरकारी जॉब ?

दो माह तक यही रेट रहेंगे। दालों का नई कीमतों के तहत प्रदेश में कोटा पहुंच चुका है। अब सरकार जिलों को सप्लाई भेजने की तैयारी में है। सिविल सप्लाई कारपोरेशन चंबा के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma, Regional Manager of Civil Supply Corporation Chamba) ने बताया कि दालों के नए रेट निर्धारित हो गए हैं। जुलाई और अगस्त में नई कीमतों पर ही डिपुओं में दालें उपभोक्ताओं को दी जाएंगी। दूसरी ओर तय प्रक्रिया के अनुसार टेंडर के लिए कंपनियां न आने से डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेल इस बार देरी से मिलेगा।

हिमाचल में नौकरियां : हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे पद

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments