Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsराजधानी शिमला में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला

राजधानी शिमला में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म का मामला

राजधानी शिमला में एक कॉलेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर (Rape of Female assistant professor Shimla Himachal ) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सरकारी विभाग के एक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में आरोपित के विरुद्ध FIR दर्ज हुई है।

मामले के मुताबिक पीड़िता और आरोपी दोनों शादीशुदा हैं। पीड़िता की और से दी गयी शिकायत के मुताबिक उसकी आरोपी से मुलाकात वर्ष 2019 में हुई थी । कुछ समय बाद आरोपित ने उससे शादी करने का वादा करते हुए कि वह अपने पति से तलाक ले और इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। वर्ष 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है।

बहरहाल पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। फ़िलहाल अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments