Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में अगले 5 दिनों तक बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी

हिमाचल में अगले 5 दिनों तक बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में वीरवार से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में अगले 5 दिनों में राज्य में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की है।

शिमला सहित प्रदेशभर में वीरवार को दिनभर बादल छाए रहे। विभाग ने 11 से 13 मई को प्रदेश के सभी 12 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव से प्रदेश के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से भी राहत मिलेगी।

हिमाचल में अभी 15 शहरों का पारा 30 डिग्री सैल्सियस से पार हो गया है। वहीं बारिश के पूर्वानुमान से उन किसानों को भी आस बंध गई है, जिनकी फसलें बारिश के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं।

दरअसल इस बार सर्दियों ने बर्फबारी न के बराबर हुई है। इससे पेयजल स्रोतों में पानी का लेवल रोजाना गिर रहा है, ऐसे में बारिश से किसानों की फसलों को संजीवनी मिलेगी और पानी के स्त्रोत रीचार्ज होंगे।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments