Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में फिर बिगड़ सकता है मौसम; जानें कब से कब तक

हिमाचल में फिर बिगड़ सकता है मौसम; जानें कब से कब तक

आपको बता दे की Himachal Pradesh की राजधानी Shimla सहित अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। हिमाचल में 8 फरवरी से weather फिर बिगड़ सकता है। Meteorological Center Shimla के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में rain and snowfall के आसार हैं।

बता दे की निचले व मैदानी भागों के लिए 8 व 9 फरवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में 46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। Lahaul-Spiti में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सड़कें बाधित हैं। उपमंडल Pangi में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।

Atal Tunnel Rohtang खुली फोर बाई फोर वाहनों के लिए

ताजा snowfall के बाद बंद हुई Atal Tunnel Rohtang मंगलवार को फोर बाई वाई वाहनों के लिए Manali to Jispa तक खुल गई है। वहीं Pangi-Killar को जोड़ने वाला मार्ग भी Udaipur से Tindi तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद BRO, NH और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बर्फबारी से Kullu और Lahaul में 100 से अधिक सड़कें बंद चल रही हैं।

Minimum temperature in Himachal

Shimla minimum temperature 6.0, Sundernagar 3.7, Bhuntar 1.0, Kalpa minus 4.0, Dharamshala 7.2, Una 7.0, Nahan 12.5, Keylong 10.7, Palampur 5.5, Solan 5.2, Manali minus 1.0, Kangra 7.4, Mandi 4.1, Bilaspur 7.3, Hamirpur 5.1, Chamba 5.4, Dalhousie 4.9, Jubbarhatti 7.6, Kufri 1.8, Kukumseri minus 8.1, Narkanda minus 0.7, Reckong Peo minus 0.6, Sewbagh 0.5, Dhaulakuan 8.4, Barthin 5.2, Paonta Sahib 11.0 and Sarahan have recorded 0.0 degrees Celsius.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments