Sunday, December 15, 2024
HomeChamba Newsदर्दनाक हादसा : फिसली निजी बस, बाल-बाल बचीं 15 जानें

दर्दनाक हादसा : फिसली निजी बस, बाल-बाल बचीं 15 जानें

Private bus slipped Hadsar Bharmour road

दुखद खबर आपको बता दे की हड़सर-भरमौर मार्ग पर बुधवार सुबह हड़सर से इंदौरा की तरफ जा रही एक निजी बस प्रंघाला के पास गोबर से भरी सड़क पर फिसल गई।
Let us tell you the sad news that a private bus going from Hadsar to Indora on the Hadsar Bharmour road on Wednesday morning slipped on the dung-laden road near Pranghala.

दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, हरियाणा के 3 युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक प्रंघाला के पास सड़क गोबर से भरी हुई थी। आपको बता दे की इससे बस अचानक गोबर पर फिसलकर सड़क से खाई की ओर लटक गई। चालक की सूझबूझ से 15 लोगों की जिंदगी बच गई।

Big decision for multitask workers and jal rakshak Himachal

जैसे ही गोबर पर बस फिसलने लगी तो चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर उसे रोक लिया। हालांकि, बस की स्पीड होेने की वजह से बस सड़क के किनारे जाकर रुकी। इससे बस का आगे का टायर खाई की ओर निकल गया।

चुनाव से ठीक पहले जयराम सरकार ने ऑउटसोर्स कर्मियों को दी राहत

सवारियों ने बस से बाहर निकलकर राहत की सांस ली। अगर बस सड़क किनारे नहीं रुकती तो गहरी खाई में गिर सकती थी। इससे जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। बताया जा रहा है कि इस सड़क से अक्सर पशुपालक मवेशियों को लेकर गुजरते रहते हैं, जिससे सड़क पर गोबर फैला हुआ है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments