Tuesday, December 17, 2024
HomeChamba Newsअति दुखद समाचार : काम करते वक्त गिरी गर्भवती महिला, माँ और...

अति दुखद समाचार : काम करते वक्त गिरी गर्भवती महिला, माँ और बच्चे दोनों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले (Chamba district of Himachal Pradesh) की भजौत्रा पंचायत के पोठ गांव में एक गर्भवती महिला (pregnant woman) घर में काम करते समय बेहोश होकर फर्श पर गिर गई. घटना के परिणामस्वरूप, माँ और बच्चे की मृत्यु हो गई। मामला गुरुवार का है.

अनुराधा दोपहर 12:00 बजे के करीब अपने कमरे में काम करते समय चक्कर आने से गिर गई और बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे फर्श पर गिरे देखा और तुरंत उसे पालकी में उठाकर अस्पताल की ओर चल दिए। घर से सड़क तक पहुंचते-पहुंचते महिला ने बेहोशी की हालत में मृत बच्चे को जन्म दिया।

परिजनों ने नवजात के शव को घर भेज दिया और महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को भी मृत करार दिया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा गया। शुक्रवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments